हैदराबाद निकाय चुनाव बना प्रधानमंत्री का चुनाव, अब डोनाल्ड ट्रंप का आना बाकी- ओवैसी: हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने उतारे सभी दिग्गज नेता, बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा- बीजेपी ने इस चुनाव में इतने लोगों को बुला लिया है, कि यह चुनाव हैदराबाद निकाय का न होकर प्रधानमंत्री का हो गया है, अब खाली डोनाल्ड ट्रंप का आना है बाकी, लेकिन वो भी आ जाएं तो भी नहीं होगा कुछ भी, क्योंकि उनका हाथ थामकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार, लेकिन वह भी नहीं बचे और गिर गए गड्ढे में, ओवैसी ने कहा कि ये बीजेपी के लोग लाख जिन्ना-जिन्ना कर लें, हमने जिन्ना की मोहब्बत को ठुकराया है, जो रजाकार थे पाकिस्तान चले गए और जो वफादार थे वो हैदराबाद में रह गए

Asduddin Owaisi 6534352 835x547 M1
Asduddin Owaisi 6534352 835x547 M1
Google search engine