मालवीया के वायरल वीडियो के बाद गर्माई सियासत, मुख्यमंत्री गहलोत के इस्तीफे सहित नार्को टेस्ट की मांग

गजेंद्र सिंह शेखावत ने की सीएम गहलोत के इस्तीफ़े की मांग तो विधायक मदन दिलावर ने की प्रदेश के मुखिया, मंत्री और कांग्रेस और सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग, पूनियां ने कहा- गहलोत ने अल्पमत को बहुमत में बदलने के लिए अपनाए ओछे हथकंडे

Img 20201129 Wa0092
Img 20201129 Wa0092

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के BTP विधायकों के साथ अपनी ही कांग्रेस पार्टी पर हॉर्स ट्रेडिंग के खिलाफ कांग्रेसी विधायक महेंद्रजीत मालवीया के कथित वायरल वीडियो के बाद बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की है, वहीं विधायक मदन दिलावर ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर प्रदेश के मुखिया, मंत्री और कांग्रेस व सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है.

इस्तीफा दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीटीपी विधायकों के खरीद-फरोख्त प्रकरण में सीएम गहलोत का इस्तीफा मांगा है. गजेन्द्र सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों और जनमत से खिलवाड़ कर रही यह किसी से छिपा नहीं है, पर अब पार्टी के ही वरिष्ठ विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय की आम जनता के सामने स्वीकारोक्ति से साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त़ कर विधानसभा में हासिल किया गया विश्वास मत वास्तव में जनता से किया गया छल था, इसी प्रकार राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत भी संदेहास्पद है.

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि जहां गहलोत जी ने एक तरफ बाड़ेबंदी की कहानी चलाई वहीं दूसरी तरफ खरीद फरोख्त का चक्रव्यूह भी रचा और जनता को गुमराह कर अपने छल से ध्यान हटाने के लिए भाजपा पर लगातार प्रहार किए. लेकिन अब खुद ही इस षड्यंत्र के सारे रहस्य बाहर आ रहें हैं, अशोक जी, जनता सब देख रही है.

यह भी पढ़ें: BTP विधायकों के 10-10 करोड़ में तो मालवीया पर 33 करोड़ में बिकने के आरोप, पूनियां ने साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी का चरित्र और चेहरा सबके सामने है

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने पूर्व मंत्री और विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के वायरल वीडियो को लेकर सियासी बयान दिया है. दिलावर ने मांग की है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर प्रदेश के मुखिया, मंत्री और कांग्रेस और सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों के नार्को टेस्ट करवाए जाएं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. मदन दिलावर ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र और चेहरा सबके सामने है. मुख्यमंत्री को बीटीपी के विधायकों पर मोटी धनराशि लेने के आरोप का स्पष्टीकरण देना चाहिए. दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री को आगे आकर स्वयं का व कांग्रेस के सभी विधायकों सहित उनकी सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों का नार्को टेस्ट करवाकर प्रदेश में मिसाल कायम करनी चाहिए.

गहलोत ने अल्पमत को बहुमत में बदलने के लिए अपनाए ओछे हथकंडे

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत की सरकार जब बनी थी तो वो बहुमत में नहीं थी. गहलोत ने अल्पमत को बहुमत में बदलने के लिये ओछे राजनीतिक हथकंडों का इस्तेमाल किया. जिसमें बीएसपी को मर्ज करना, निर्दलीय विधायकों को प्रभावित करना शामिल है. विधायकों की बाड़ेबंदी के दौरान जिस तरह का दृश्य हुआ, उसकी पुष्टि मालवीया के वीडियो ने कर दी है कि किस तरह से दूसरे दलों के विधायकों को प्रभावित करने की कोशिश हुई. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं, इस बात पर मुख्यमंत्री गहलोत एवं सीएमओ मौन क्यों है?

वहीं कांग्रेस नेता व विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के आरोपों को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. मालवीय पर कार्रवाई के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

Leave a Reply