img 20230210 wa0305
img 20230210 wa0305

राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार सरकार के बजट पेश करने के साथ ही विपक्ष के हंगामे के चलते स्थगित हुई विधानसभा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट भाषण शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने शुरू कर दिया हंगामा, विपक्षी पार्टी आरएलपी ने आरोप लगाया कि सरकार ने बजट लीक किया है और मुख्यमंत्री ने पढ़ीं पुराने बजट की लाइनें, इसके बाद आरएलपी और बीजेपी के भारी हंगामे के साथ विपक्षी सदस्य आ गए सदन के वेल में और करने लगे नारेबाजी, ऐसे में विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए कर दी स्थगित, इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक हो जाने के बाद आज हो गया बजट लीक, आखिर राजस्थान की कांग्रेस सरकार लोकतंत्र और संसदीय परम्पराओ को कब तक करती रहेगी अपमानित? ज्ञात रहे की पूर्व में अशोक गहलोत के प्रथम कार्यकाल के दौरान भी एक विधायक ने बजट की प्रति को बजट पेश होने से पहले ही कर दिया था सार्वजनिक,’ हालांकि विपक्ष के भारी हंगामे के बाद सुचारू रूप से चला सदन, और सीएम गहलोत ने रिकॉर्ड 3 घन्टे 18 मिनिट तक पढ़ा बजट भाषण

Leave a Reply