उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत, 54121 मतों से हराया कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 13वें राउंड की मतगणना के बाद धामी की जीत की हुई घोषणा, 54121 मतों के बड़े अंतर से धामी ने दी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को, चंपावत उपचुनाव में कुल 61595 वोट पड़े थे, जिसमें कांग्रेस को मिले सिर्फ 3141 वोट, जबकि बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी को मिले 57268 वोट, सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी सहित कुल चार प्रत्याशी थे चंपावत उपचुनाव के मैदान में, सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में पहले दौर से लगातार बढ़त बनाए हुए थे सीएम पुष्कर सिंह धामी, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को हुआ था 64.14 फीसदी मतदान, अपनी बड़ी जीत का पहले ही दावा कर चुके सीएम धामी पहुंच रहे हैं चंपावत