बड़ी जीत की ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी, चंपावत उपचुनाव की छठे दौरे की मतगणना में 22693 वोट से आगे: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है बस कुछ ही देर में, लेकिन अभी तक के रुझानों में एक बड़ी जीत दर्ज करते नजर आ रहे हैं पुष्कर सिंह धामी, सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी सहित कुल चार प्रत्याशी हैं चंपावत उपचुनाव के मैदान में, सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में पहले दौर से लगातार बढ़त बनाए हुए हूं सीएम धामी, 6thराउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी 22693 वोट से थे आगे, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को हुआ था 64.14 फीसदी मतदान, अपनी बड़ी जीत का दावा कर चुके सीएम धामी पहुंच रहे हैं चंपावत

img 20220603 092608
img 20220603 092608

Leave a Reply