हिन्दुओं तुम भी आतंकी बन जाओ- प्रसिद्ध कथक डांसर और गुरु पुलकित महाराज का विवादित बयान: देशभर में मस्जिदों में लाउडस्पीकर प्रतिबंध को लेकर सियासत जारी, इसी बीच प्रसिद्ध कथक डांसर और आध्यात्मिक गुरु पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज ने हिन्दुओं को लेकर दिया विवादित बयान, समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर किया इस वीडियो को शेयर, वायरल इस वीडियो में महाराज ने कहा- आज में उन भगवा वादियों से कह दूँ जो भगवा पहनते हैं अब जरुरत है आतंकवाद बनने की, आतंकी बनने की, अब इन्हें इन्हीं की भाषा में सीखना होगा’, इस मामले में महाराज के खिलाफ हो चुकी है FIR दर्ज, पुलकित महाराज का वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा- ‘देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं ,मठाधीशों से सावधान रहे जनता, ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं आप स्वयं सुनिए, बेरोजगारी ,महंगाई ,अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं’, pहालांकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता

पुलकित महाराज का विवादित बयान
पुलकित महाराज का विवादित बयान

Leave a Reply