हाईकोर्ट ने आसाराम की प्रार्थना की मंजूर, तत्कालीन DCP लाम्बा को पुस्तक के साथ पेश होने के दिए निर्देश: यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के प्रार्थना पत्र को राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ ने किया मंजूर, कोर्ट ने तत्कालीन डीसीपी अजयपाल लाम्बा को अपील स्तर पर साक्ष्य के लिए बुलाने की दी अनुमति, कोर्ट ने 07 मार्च 2022 को तत्कालीन डीसीपी लाम्बा को व्यक्तिगत रूप से उनके द्वारा लिखी पुस्तक के साथ साक्ष्य के पेश होने के दिए निर्देश, वहीं एक बार फिर आसाराम भी वीसी के जरिये कोर्ट कारवाई में होंगे शामिल, कोर्ट ने राजकीय अधिवक्ता अनिल जोशी को दिए निर्देश कि वो तीन दिन में तत्कालीन डीसीपी लाम्बा की जानकारी दें रजिस्ट्री को, तत्कालीन डीसीपी लाम्बा ने आसाराम को लेकर लिखी थी ‘गनिंग फोर द गॉडमैन,द ट्रयू स्टोरी बिहाइंड आसाराम बापू कन्विक्शन’ पुस्तक, कोर्ट ने लाम्बा को 07 मार्च को इसी पुस्तक की एक कॉपी के साथ पेश होने के लिए कहा, इससे पहले वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने आसाराम के अधिवक्ता की ओर से पेश प्रार्थना पत्र सुनवाई पूरी करते हुए फैसला रखा था सुरक्षित, गुरूवार को इस मामले में प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए तत्कालीन डीसीपी अजय पाल लाम्बा को अपीलीय स्तर पर साक्ष्य के लिए पेश होने के आदेश दिए हैं हाईकोर्ट ने

ajaypallambabookgunningforthegodman 1597907231
ajaypallambabookgunningforthegodman 1597907231
Google search engine