वरिष्ठ संघ प्रचारक शिवलहरी को पितृशोक, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, बांदीकुई मोक्षधाम में हुआ अंतिम संस्कार: आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी शर्मा को पितृशोक, 90 वर्ष की आयु में रामजीलाल शर्मा का हुआ निधन, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ली रामजीलाल शर्मा ने अंतिम सांस, बांदीकुई के बसवा रोड स्थित मोक्षधाम में किया गया अंतिम संस्कार, आरएसएस के अखिल भारतीय अधिकारी स्वांत रंजन, रामप्रसाद, मुरली मनोहर सहित अन्य प्रचारक व अधिकारी रहे मौजूद, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी की संवेदना प्रकट, मोहन भागवत पूछते रहते थे शिवलहरी से उनके पिता की कुशलक्षेम, एक बार व्यक्तिगत रूप से शिवलहरी के माता-पिता से मिलने भी आए थे भागवत, तीन बेटों और एक बेटी का भरपुरा परिवार छोड़कर आज दुनिया से विदा हुए रामजीलाल शर्मा

img 20220210 213451
img 20220210 213451
Google search engine