सचिन पायलट के अनशन से पहले गरमाई सियासत, पार्टी आलाकमान की पायलट पर पैनी नज़र, पायलट के अनशन से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बडा बयान आया सामने, रंधावा ने कहा- सचिन पायलट का कल दिन भर का अनशन पार्टी के हितों के है ख़िलाफ़ और है पार्टी विरोधी गतिविधि, अगर अपनी ही सरकार के साथ उनकी कोई समस्या है तो मीडिया और जनता के बजाय पार्टी के प्लेटफॉर्म पर की जा सकती है चर्चा, मैं पिछले 5 महीनों से हूं एआईसीसी प्रभारी, लेकिन पायलट ने इस मुद्दे पर कभी भी मुझसे नहीं कि चर्चा, मैं उनके साथ हूं संपर्क में और अभी भी उनसे शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत की करता हूं अपील, क्योंकि वह निर्विवाद रूप से कांग्रेस पार्टी के है एक मजबूत स्तंभ, बता दें सचिन पायलट आज पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ राजधानी के शहीद स्मारक पर हजारों समर्थकों के साथ बैठेंगे अनशन पर