sachin pilot
sachin pilot

पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर सचिन पायलट आज बैठेंगे अनशन पर, सुबह 11 से शाम 5 बजे तक शहीद स्मारक पर पायलट बैठेंगे एक दिवसीय धरने पर, सूत्रों की मानें तो अनशन के दौरान पायलट रहेंगे मौन, मौन व्रत के रूप में रहेगा पायलट का अनशन, शहीद स्मारक पर अनशन के दौरान नहीं होगा कोई भाषण, पायलट बगैर अपने समर्थित विधायकों के अकेले ही बैठेंगे अनशन पर, हालांकि पायलट के अनशन में प्रदेश के अलग–अलग हिस्सों से हज़ारों की तादात में पहुचेंगे समर्थक, बता दें बीते रविवार पायलट ने प्रेस वार्ता कर घेरा था अपनी ही सरकार को, अपने बयान में पायलट ने कहा था- विधानसभा चुनाव में अब महज 7 महीने का बचा है समय, मैं चाहता हूं हम जनता के बीच जाएं उससे पहले भ्रष्टाचार की हो निष्पक्ष जांच, केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारे ऊपर मार रही है छापे, वहीं राजस्थान में जहां अपनी सरकार है वहां अपन जांच एजेंसियों का ना तो सदउपयोग कर रहे हैं ना ही दुरुपयोग, मैं कभी भी प्रतिरोध की भावना के साथ काम करने पर नहीं हूं सहमत, आज साढ़े चार साल हो गए सरकार को, हम चाहते हैं पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के मामले पर की जानी चाहिए प्रभावी कार्रवाई

Leave a Reply