azad and congress
azad and congress

Congress retaliated on Azad’s statement: कांग्रेस छोड़ चुके सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने पूर्व सांसद राहुल गांधी पर आरोप क्या लगाया कि ताक में बैठी बीजेपी फिर से राहुल गांधी की घेराबंदी करने में जुट गई. आजाद ने राहुल गांधी पर विदेशों में अवांछित व्यापारियों और अनवांटेड बिजनेसमैन से मिलने का आरोप लगाया है. आजाद ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से व्यापारियों के साथ जुड़ा रहा है. इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी से इन सभी व्यापारियों का नाम बताने के साथ साथ कुछ सवाल पूछे हैं और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है. इसके बाद नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए गुलाम नबी आजाद को आड़े हाथ लिया है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद के राहुल गांधी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,  ‘हर बीतते दिन के साथ आजाद अपने विश्वासघात की सीमा बढ़ा रहे हैं. वह पीएम के प्रति अपनी नई वफादारी का प्रदर्शन करने के लिए अपना स्तर गिराते जा रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व पर उनके घटिया बयान खबरों में बने रहने की उनकी हताशा और उनके असली चरित्र दर्शाते हैं. उनकी जितनी निंदा की जाए कम है.’

गौरतलब है कि हाल में राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद सहित अन्य पूर्व कांग्रेस नेताओं पर अदाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी का साथ देने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पांच पूर्व कांग्रेस नेता अदाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के औजार बन गए हैं.’ इसके बाद गुलाम नबी ने राहुल गांधी के बारे में एक बड़ा खुलासा करते हुए कांग्रेस पार्टी को निशाने पर ले लिया.

गुलाम नबी ने एक साक्षात्कार में मीडिया के सक्षम कहा, ‘शर्म की बात है कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा है. मेरा कभी किसी उद्योगपति से संबंध नहीं रहा है, जबकि उनके समेत पूरे परिवार के उद्योगपतियों से संबंध रहे हैं. मेरे अंदर उस परिवार के लिए बहुत सम्मान है, वरना मैं बताता कि वह देश से बाहर कहां-कहां गए थे और उद्योगपतियों से मिले थे. यहां तक कि ऐसे लोगों से भी जो अनडिजायरेबल बिजनेसमैन थे.’

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाए सचिन पायलट,अनशन के समर्थन में एक छोटी बच्ची का फोटो वायरल

इसके बाद ताक में बैठी बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने गुलाम नबी के इंटरव्यू की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए पूछा है कि राहुल गांधी विदेश जाते हैं और अवांछित बिजनेसमैन से मिलते हैं. राहुल गांधी बताएं कि ये व्यापारी कौन हैं जिनसे उन्होंने मुलाकात की और ये मुलाकात किस लिए की गई.’ इस संबंध में बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के माध्यम से पूछा है कि राहुल बताएं- वो कौन से व्यापारी हैं, आपका एजेंडा क्या है.

बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी जी के खिलाफ काम कर रहे हैं? गुलाम नबी आजाद जी ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई ‘अवांछित व्यापारियों’ से मिलते हैं और उनके कई व्यापारिक घरानों से संबंध हैं. अब देश यह जानना चाहता है कि अपने विदेश दौरों पर राहुल गांधी किससे मिलते हैं? भाजपा अपेक्षा करती है कि ये कौन से व्यापारी हैं जिन से राहुल गांधी मिलते हैं और इनके बीच क्या ‘व्हीलिंग-डीलिंग’ है. कौन हैं ये ‘अवांछित व्यापारी’ और इनके क्या हित जुड़े हैं?’

यह भी पढ़ें: गोवा में भी छा रहा ‘राजस्थान का गहलोत मॉडल’! अपने किए वायदों से क्यों यू-टर्न ले रही सावंत सरकार

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर ‘रिमोट कंट्रोल’ से संचालित होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेताओं को अनुभवहीन एवं चापलूस बताया. आजाद ने कहा कि उन्होंने आरोप लगाया कि अनुभवहीन चापलूसों की नई मंडली इसका कामकाज संभाल रही है. उन्होंने कहा था कि मैं अतीत में जितना जाता हूं उतनी ही कड़वाहट सामने आती है और पार्टी से बाहर निकलने के बाद से मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता. याद दिला दें कि गुलाम नबी आजाद ने अपनी राजनीति के 55 साल कांग्रेस का एक विश्वस्तप्रद सिपेहसालार बनकर बिताए थे. राज्यसभा से सदस्यता पूरी होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस छोड़ दी और कश्मीर में खुद की पार्टी बनाई है. अब आजाद वक्त बेवक्त कांग्रेस और राहुल गांधी पर जहर उगलने का काम कर रहे हैं.

Leave a Reply