अनशन की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर छाए सचिन पायलट, अभी तक लगभग 28 हजार से ज्यादा लोग पायलट के समर्थन में कर चुके ट्वीट, यूजर ने सचिन पायलट के अनशन को बताया जायज, कल की प्रेस वार्ता के बाद अभी तक ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे है पायलट, ट्विटर यूजर पायलट के अनशन वाले फैसले को बता रहे है सही और वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराने को लेकर भी गहलोत सरकार पर खड़े कर रहे हैं सवाल, अलग-अलग तरीके से लोग पायलट को दे रहे हैं अपना समर्थन, पायलट के समर्थन में एक यूज़र राजेंद्र मीणा ने लिखा- भ्रष्टाचार के खिलाफ पायलट की ओर से आयोजित एक दिवसीय अनशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धरने को बनाएं सफल, वही इसी बिच सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची की फोटो हो रही है वायरल, जिसमें बच्ची के हाथ में है तख्ती और उसपर पायलट के समर्थन की लिखी है बात, बच्ची ने अपनी तख्ती में लिखा- 11 अप्रैल को जयपुर में होने वाले अनशन में अधिक से अधिक संख्या में लोग पधारें, भालू बच्चा, वही सूत्रों के अनुसार कल पायलट के अनशन में भारी संख्या में समर्थकों के आने की है उम्मीद