किरोड़ी और राठौड़ के बीच हुई झड़प पर आलाकमान सख्त, नड्डा ने मांगी रिपोर्ट, दोनों पर होगी कार्रवाई!: राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगने जयपुर आईं NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के दौरान हुए हंगामे से भाजपा आलकमान हुआ नाराज, प्रदेश की सियासत के दो दिग्गज किरोड़ी लाल मीणा एवं राजेंद्र राठौड़ कार्यकर्ताओं को एंट्री दिलाने के मामले में बुधवार को हो गए थे आमने सामने, दोनों नेताओं के बीच की झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ था वायरल, हालांकि मामला बढ़ता देख दोनों ही नेताओं ने दी थी अपनी-अपनी सफाई, एक दूसरे को भाई बताते हुए की थी मामले को शांत करने की कोशिश, वहीं अब इस पुरे मामले पर बीजेपी हाईकमान ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय आलाकमान दिग्गजों की इस हरकत से है काफी नाराज, साथ ही दोनों ही नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सामने आ रही है बात, सियासी जानकारों का मानना है कि किरोड़ी और राठौड़ के बीच हुई झड़प के कारण पार्टी की छवि को हुआ है नुकसान
RELATED ARTICLES