केंद्र सरकार धारण किए बैठी है खामोशी का चोला- रुपये में गिरावट के बाद पायलट के निशाने पर मोदी: डाॅलर के मुकाबले रुपए में आई ऐतिहासिक गिरावट को लेकर विपक्ष के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार, इसी कड़ी में अब पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, पायलट ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘केंद्र सरकार की दिशाहीन व अनियोजित आर्थिक नीतियों ने देश के आर्थिक तंत्र पर किया है गहरा आघात, जिसके परिणामस्वरूप डॉलर के मुकाबले आज रुपए में रिकॉर्ड गिरावट के साथ 1 डॉलर की कीमत हुई 80 रुपए के पार, वहीं खामोशी का चोला धारण किए बैठी है केंद्र सरकार,’ बता दें कि गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट की गई है दर्ज, इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा, 18 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से में इस मुद्दे पर विपक्ष करेगा हंगामा, क्योंकि इससे पहले कांग्रेस सरकार के वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन समय में डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट को लेकर सरकार पर साधा था जमकर निशाना
RELATED ARTICLES