CAA पर दुबारा विरोध के मद्देनजर यूपी में हाई अलर्ट, जुम्मे की नमाज को देखते हुए कई शहरों में इंटरनेट सेवा बंद

छावनी बना पूरा प्रदेश, चप्पे चप्पे पर पैरामिमिट्री फोर्स, आरएएफ और भारी पुलिस बल तैनात, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही है पैनी नजर

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट (High alert UP) जारी किया गया है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पर अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. हर संदिग्ध चेहरे पर सुरक्षा एंजेसियों की पैनी नजर है. नमाज के बाद सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ा सुरक्षा घेरा करने जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. ऐतियात के तौर पर लखनउ, सहारनपुर, आगरा, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, शामली, अलीगढ़ और फीरोजाबाद सहित कई संवेदनशील जिलों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. बदायू में बिना अनुमति सत्याग्रह करने निकले लोकमोर्चा के 10 पदाधिकारियों को जेल भेजा गया है. जरूरत पड़ने पर एसआईटी गठित करने के भी निर्देश हैं.

यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान पर तेज हुई राजनीतिक बयानबाजी, ओवैसी और दिग्गी राजा ने दिया चीफ को जवाब

सुरक्षा के पुख्ता इंतजार के लिए (High alert UP) डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश के एक एक हिस्से पर नजर रखे जाने के निर्देश दिए. पीस कमेटी की बैठकें कर आपसी समन्वय से शांति व्यवस्था कायम रखने को कहा गया है. थानों में आउट रीच प्रोग्राम के तहत पीस कमेटी की बैठकें कर सीएए के बारे में जानकारी भी दी गई है. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. गोरखपुर में प्रशासन ने शुक्रवार को शहर खासतौर पर कोतवाली इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

दोपहर की नमाज से पहले उपद्रव प्रभावित इलाके में पैरामिमिट्री फोर्स और भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा. मुरादाबाद मंडल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. (High alert UP) लैब डिजिटल वालंटियर्स के जरिए पश्चिमी यूपी के सभी जिलों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने सभी मस्जिदों की सूची बनाकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं. अद्र्रसैनिक बलों की पांच टुकड़ियां अतिसंवेदनशील इलाकों में तैनात हैं. रामपुर एवं मुजफ्फरनगर में पीएसी और आरएएफ तैनात है.

सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. अब तक 19409 आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाही हो चुकी है. 9,372 टि्वटर पोस्ट, 9,856 फेसबुक पोस्ट और 181 यूट्यूब प्रोफाइल को ब्लॉक किया गया है. साथ ही भड़काउ पोस्ट के मामले में 93 मुकदमे दर्ज कर 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. (High alert UP)

यह भी पढ़ें: चुनावों की सुगबुगाहट के बीच शाह ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो दूसरे के कामों पर अपना ठप्पा लगा देती है

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेशभर के 22 जिलों में विगत दिनों हिंसा हुई थी. (High alert UP) अब तक 327 एफआइआर दर्ज हो चुकी है. 1,113 आरोपियों को गिरफ्तार और 5,558 पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. हिंसा में अब तक 22 की मौत हो चुकी है. 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

Leave a Reply