सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अब 7 दिसंबर तक करना होगा इंतजार: जयपुर नगर निगम ग्रेटर की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के मामले में सुप्रीम कोर्ट में टली आज होने वाली सुनवाई, गुर्जर की तरफ से केस लड़ रहे सीनियर एडवोकेट के कोर्ट में नहीं पहुंचने के कारण टली सुनवाई, अब 7 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, राज्य सरकार ने 6 जून को सौम्या गुर्जर को मेयर पद से और अन्य तीन पार्षदों को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद कर दिया था निलंबित, इस निलंबन के बाद राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच भी करवा दी शुरू, सरकार के निलंबन के फैसले को सौम्या गुर्जर ने राजस्थान हाईकोर्ट में दी थी चुनौती, हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण में न्यायिक जांच होने तक दखल देने और निलंबन के आदेशों पर स्टे देने से कर दिया था इंकार, हाईकोर्ट के राहत नहीं मिलने के बाद सौम्या गुर्जर के समर्थन में भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को दी थी चुनौती, इधर राज्य सरकार 6 दिसंबर तक बढ़ा चुकी है कार्यवाहक मेयर शील धाबाई का कार्यकाल

सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई(file photo)
सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई(file photo)

Leave a Reply