‘बाबरी पर फैसले के चलते किया रात में दाह संस्कार- योगी सरकार’, हाथरस कांड: आधी रात को मृतका का दाह संस्कार क्यों किया, सरकार ने दिया जवाब, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर किया जवाब, हलफनामे में योगी सरकार ने कहा— परिवार के मंजूरी के बाद और हिंसा से बचने के लिए आधी रात में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया, खुफिया एजेंसियों के इनपुट का भी दिया हवाला, हो रही थी सुबह बड़े स्तर पर हिंसा कराने की तैयारी, सुबह तक इंतजार करते तो हो सकती थी अनियंत्रित स्थिति, इधर परिवार ने हर बार जबरदस्ती दाह संस्कार करने की कही है बात

Supreme court of india
Supreme court of india
Google search engine

Leave a Reply