Hasmukh Patel Latest News – हसमुख पटेल भारतीय जनता पार्टी के नेता है और वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद है. इस सीट पर भाजपा का प्रभुत्व रहा है. हसमुख पटेल पार्टी में तीन दशक से जुड़े रहे है और वे दो बार के विधायक तो दो बार के संसद सदस्य है. उनकी नेटवर्किंग एवं नेतृत्व क्षमता बहुत ही अच्छी मानी जाती है. इसी कारण भाजपा ने उन्हें विधायक रहते लोकसभा का टिकट दे दिया और वे भी पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे. विधायक रहते सांसद बन गए. इस लेख में हम आपको सांसद दिनेश मकवाना की जीवनी (Hasmukh Patel Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
हसमुख पटेल की जीवनी (Hasmukh Patel Biography in Hindi)
पूरा नाम | हसमुखभाई सोमाभाई |
उम्र | 64 साल |
जन्म तारीख | 11 नवम्बर 1960 |
जन्म स्थान | गुजरात के जगुदान, मेहसाणा |
शिक्षा | टेक्सटाइल मैन्यूफैक्चरिंग में डिप्लोमा |
कॉलेज | आर.सी. टेक्निकल इंस्टिट्यूट अहमदाबाद |
वर्तमान पद | गुजरात के अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | पटेल सोमाभाई बाबलदास |
माता का नाम | हीराबेन सोमाभाई पटेल |
पत्नी का नाम | सुरेखाबेन हसमुखभाई पटेल |
बच्चें | दो बेटे |
बेटें का नाम | नितिन पटेल |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 32 विशाला पार्क, कैडिला ब्रिज के पास, घोडासर अहमदाद गुजरात |
वर्तमान पता | 601 सरस्वती अपार्टमेंट, डॉ. बी.डी. मार्ग, नर्मदा अपार्टमेंट के सामने, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 9909972012 |
ईमेल | hasmukh_1160[at]yahoo[dot]com |
हसमुख पटेल का जन्म और परिवार (Hasmukh Patel Birth & Family)
हसमुख पटेल का जन्म 11 नवम्बर 1960 को गुजरात के जगुदान, मेहसाणा में हुआ था. हसमुख पटेल के पिता का नाम पटेल सोमाभाई बाबलदास था जबकि उनकी माता का नाम हीराबेन सोमाभाई पटेल था.
हसमुख पटेल का विवाह 18 मई 1979 को सुरेखाबेन हसमुखभाई पटेल से हुआ है. उनके दो बेटे है. उन्हें बेटी नहीं है. उनका एक बेटा डॉ. नितिन पटेल है. हसमुख पटेल हिन्दू है और जाति से पटेल है. हसमुख पटेल पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
हसमुख पटेल की शिक्षा (Hasmukh Patel Education)
हसमुख पटेल 12वीं पास है. उन्होंने वर्ष 1978 के अप्रैल में गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गांधीनगर से एचएससी किया. बाद में वर्ष 1982 में उन्होंने आर.सी. टेक्निकल इंस्टिट्यूट अहमदाबाद तकनीकी परीक्षा बोर्ड से टेक्सटाइल मैन्यूफैक्चरिंग में डिप्लोमा किया.
हसमुख पटेल का राजनीतिक करियर (Hasmukh Patel Political Career)
हसमुख पटेल की राजनीति यात्रा तीन दशक पुरानी है. पहली बार वे बाग-ए-फिरदौस और फिर इंद्रपुरी वार्ड से लगातार तीन बार नगर निगम पार्षद चुने गए. उनकी जीत का अंतर भी अच्छा रहा. इसी के बाद भाजपा ने उन्हें राज्य स्तर की राजनीति में आने का अवसर दिया. पार्टी ने उन्हें पहली बार वर्ष 2012 में अमराईवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया.
गुजरात के 182 विधानसभा सीटों में से यह एक है. विधानसभा की यह सीट अहमदाबाद जिले में ही स्थित है. हालांकि 2008 के परिसीमन के पहले यह सीट अस्तित्व में नहीं था. इस सीट में वटवा, खोखरा, रामोल, इंद्रपुरी एवं भाईपुरा शामिल हैं.
वर्ष 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में अमराईवाड़ी विधानसभा सीट पर हसमुख पटेल का मुकाबला कांग्रेस के बिपिनभाई गढ़वी से था. चुनाव परिणाम हसमुख पटेल के पक्ष में रहा और उन्हें अपने पहले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई. इस चुनाव में उन्हें 1,08,683 मत मिलें जबकि कांग्रेस के बिपिनभाई गढ़वी को 43,258 वोट मिले. इस तरह उन्हें लगभग 65,000 वोटों के अंतराल से जीत हासिल हुई.
इसके बाद वे अगले विधानसभा चुनाव जो, वर्ष 2017 में हुआ था, में भी जीत दर्ज की. हसमुख पटेल का 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अरविंद चौहान से मुकाबला था. इस चुनाव में हसमुख पटेल को 1,05,694 वोट हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार को लगभग 50,000 वोट हासिल हुए. इस तरह से हसमुख पटेल को 55,965 के मतों के अंतराल से जीत हासिल हुई.
भाजपा ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें 2019 में होने वाले 17वीं लोक सभा चुनाव में अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. यहाँ से उस समय तत्कालीन सांसद फिल्म अभिनेता परेश रावल थे. 2014 के आम चुनाव में परेश रावल यही से जीते थे और पहली बार सांसद बने थे. अहमदाबाद पूर्व लोक सभा सीट में दहेगाम, गांधीनगर दक्षिण, वटवा, निकोल, नरोदा, ठक्करबापा नगर और बापूनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
2019 में आम चुनाव में हसमुख पटेल का सामना कांग्रेस के गीताबेन किरणभाई पटेल से था. पर इस बार भी उन्होंने बहुत अच्छी बहुमत से जीत हासिल की. इस चुनाव में हसमुख पटेल को 7,49,834 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस उम्मीदवार गीताबेन पटेल को 3,15,504 मत हासिल हुए. इस तरह से 2019 में हसमुख ने कांग्रेस की गीताबेन पटेल को 4,34,330 मतों से हराकर अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र जीत लिया और पहली बार संसद भवन पहुंचे.
भाजपा ने हसमुख पटेल को एक बार फिर 2024 के आम चुनाव में अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार वे फिर से जीत गए. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के हिम्मतसिंह पटेल से था. इस चुनाव में हसमुख पटेल को कुल 7,70,459 मत मिलें जबकि कांग्रेस के हिम्मतसिंह पटेल को 3,08,704 मत मिलें.
वर्तमान में, हसमुख पटेल गुजरात के अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.
हसमुख पटेल की संपत्ति (Hasmukh Patel Net Worth)
18वीं लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार हसमुख पटेल की कुल संपत्ति 8.64 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 1.35 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको सांसद दिनेश मकवाना की जीवनी (Hasmukh Patel Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.