भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश की शादी आज होगी जयपुर में, होटल कारोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा बनेंगी हरीश की जीवनसंगिनी, शादी के बाद कल यानी 26 जनवरी को नड्डा परिवार नई बहू रिद्धि के साथ लेगा जयपुर से विदाई, जेपी नड्डा के परिवार में शादी के इस कार्यक्रम को सादगी के साथ रखा जा रहा है गोपनीय, जयपुर के राजमहल पैलेस में की गई है लगभग 500 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था, शादी समारोह को देखते हुए प्रशासन ने किए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शादी की तैयारियों के लिए जेपी नड्डा 23 जनवरी को ही पहुंच गए थे जयपुर, इसके बाद 28 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होगा रिसेप्शन का बड़ा कार्यक्रम, रिसेप्शन में शामिल होने के लिए करीब 2500 मेहमानों को भेजा गया है निमंत्रण, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के अलावा देशभर से मेहमान पहुंचेंगे रिसेप्शन में, इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विधायकों सहित कांग्रेस, भाजपा और आला अफसरों को भी जलसे में शिरकत करने के लिए किया गया है आमंत्रित, नड्डा का 27 जनवरी को बिलासपुर पहुंचने का है कार्यक्रम, पहले से जयपुर में मौजूद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे शादी समारोह में, वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के अलावा कई वीवीआईपी भी देर शाम तक पहुंचेंगे जयपुर, बीजेपी राष्ट्रियाध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहले से हैं राजस्थान के समधी, हरीश की शादी से पहले नड्डा के बड़े बेटे गिरीश की शादी भी हुई थी राजस्थान में, 2020 में पुष्कर के गुलाब बाग पैलेस में हुई थी हनुमानगढ़ के कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची के साथ जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश की शादी