उत्तराखंड में हरक सिंह रावत को कैबिनेट और पार्टी से किया गया निष्कासित, आज कांग्रेस में होंगे शामिल: यूपी के साथ अब उत्तराखंड में भी तेज हुआ विधानसभा चुनाव के घमासान, यूपी में मंत्रियों और विधायकों के पार्टी बदलने के बाद अब देहरादून में भी चढ़ा सियासी पारा, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काउ हुए बागी, लेकिन बीजेपी ने भी सख्त रूप अख्तियार करते हुए दोनों को किया पार्टी से बर्खास्त, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को किया कैबिनेट पद से बर्खास्त, सूत्रों के मुताबिक आज 11 बजे हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काउ करेंगे कांग्रेस ज्वाइन, हरक सिंह रावत बदलना चाह रहे थे अपनी सीट और साथ ही अपनी बहू के लिए भी मांग रहे थे टिकट, बीजेपी ने हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं की टिकट को छोड़कर मान लिया था उनकी सारी मांगों को, लेकिन हरक सिंह अड़े थे अपनी बहू कि टिकट के लिए, जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने किया फैसला कि अब नहीं झुकेगी पार्टी, और उन्हें पार्टी से भी 6 साल के लिए कर दिया गया है निष्कासित

5e33f9275bd8ef432e1427edecd14436 original
5e33f9275bd8ef432e1427edecd14436 original

Leave a Reply