बेकाबू होती कोरोना की तीसरी लहर, देश में 2 लाख 58 हजार तो राजस्थान में मिले 9669 नए केस: कोरोना की बेकाबू रफ्तार लगातार है जारी, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले आए सामने, 385 लोगों ने इस महामारी से गंवाई अपनी जान, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 8209, इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 कोरोना के मरीज हुए ठीक, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब हो गई है 16 लाख 56 हजार 341, सबसे ज्यादा मामले 41327 मामले आए महाराष्ट्र में सामने, राजस्थान में 9669 नए केस आने से हड़कंप, प्रदेश में 6 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, राजस्थान की राजधानी जयपुर में सामने आए 1871 नए संक्रमित, दूसरे नंबर है अलवर जिला जहां मिले 1026 नए मरीज

बेकाबू होती कोरोना की तीसरी लहर
बेकाबू होती कोरोना की तीसरी लहर

Leave a Reply