आम बजट को लेकर बोले हनुमान बेनीवाल- किसान और राजस्थान को लगी निराशा हाथ: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताई निराशा, कहा- देश का किसान चाह रहा था कर्जदारी से मुक्त होकर आय सुनिश्चित करने का रोड़ मेप, मगर आज के आम बजट में इस बात को लेकर नहीं आया विजन नजर, आज के आम बजट में कृषि बजट को 1.54 लाख करोड़ से घटाकर 1.48 लाख करोड़ करना बड़ा निराशाजनक, वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बजट में कटौती और किसानों के ऋण पर सब्सिडी को घटाना भी बहुत निराशाजनक, आम बजट को लेकर बात करूं राजस्थान की तो रेलवे और पेयजल सहित केंद्र से जुड़े अन्य लंबित मामलों में भी आज के बजट में राजस्थान को लगी है सिर्फ निराशा हाथ

Img 20210201 Wa0143
Img 20210201 Wa0143
Google search engine