यूक्रैन में फंसे भारतीय नागरिकों की आवाज बने हनुमान बेनीवाल, उन्हें लाने के लिए केंद्र से की ये बड़ी मांग: रूस-यूक्रेन में जंग चरम पर, लंबे तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन पर बोलै हमला, इस कदम के चलते भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रेस्क्यू मिशन रोका, वहीं भारत लोटे नागरिकों से विमान कंपनी एयर इंडिया ने दोगुना किराया किया है वसूल, नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने विमान कंपनी द्वारा किये गए इस कृत्य को ठहराया गलत, सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा- ‘नरेंद्र मोदी जी संकट के साये में यूक्रेन में रह रहे राजस्थान सहित देश के छात्रों व नागरिकों को सरकार के स्तर पर निःशुल्क लाने की जरूरत थी मगर विमान कंपनी एयर इंडिया ने दोगुना किराया वसूल किया है जो किसी भी दृष्टि से नहीं है सही, संकट की घड़ी में विदेश में रह रहे भारत के छात्रों को देश की सरकार से होती है अपेक्षाएं ऐसे में सभी को भारत लाने के लिए की जाए वैकल्पिक व्यवस्था, चूंकि सरकार के संज्ञान में वहां के हालातो की जानकारी थी फिर केंद्र ने क्यों की देर ?’ वहीं सांसद बेनीवाल ने जंगी माहौल में पीएम मोदी से की अपील- ‘भारत हमेशा रहा है शांति का पक्षधर और रूस के भारत से रिश्ते हमेशा रहे हैं अच्छे ऐसे में इस मसले पर पीएम मोदी को है हस्तक्षेप करने की जरूरत’

यूक्रैन में फंसे भारतीय नागरिकों की आवाज बने हनुमान बेनीवाल
यूक्रैन में फंसे भारतीय नागरिकों की आवाज बने हनुमान बेनीवाल

Leave a Reply