पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सांसद बेनीवाल ने नागौर में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय रामदेव पशु मेले में किसानों तथा पशु व्यापारियों की मांग पर मालगाडी चलाने की मांग की. बेनीवाल ने मंत्री पीयूष गोयल को बताया कि नागौरी नस्ल के बैल देश भर में अपनी खूबी के कारण प्रसिद्ध हैं. ऐसे में देश भर के पशु व्यापारी इस मेले में आते हैं, जिनको आवागमन में भारी परेशानीयों का सामना करना पडता है. सांसद बेनीवाल की इस मांग पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मालगाडी चलाने का सकारात्मक आश्वासन भी दिया. वहीं इस मुलाकात के दौरान सांसद बेनीवाल ने नागौर सहित राजस्थान के रेलवे से जुड़े कई मुद्दों व नई ट्रेनों के संचालन व ठहराव से सम्बंधित एक मांग पत्र रेल मंत्री गोयल को सौंपा.
यह भी पढ़ें: दानिश ने एक बार फिर की अपनी ही सरकार की कार्यशैली उजागर, बजरी माफिया और पुलिस की सांठ-गांठ का किया खुलासा
इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गये बजट 2020-21 को राहत देने वाला बजट बताते हुए कहा कि यह बजट देश के मध्य वर्ग व गरीब परिवारों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है. टैक्स स्लैब में बदलाव करके 5 लाख तक की आय को टैक्स फ्री करना भी निर्धन व मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत है. वित्त मंत्री ने जो बजट देश को समर्पित किया उसमें कृषि बजट में बढ़ोतरी के साथ किसानों हेतु की गई विभिन्न घोषणाओं से देश के अन्नदाताओं को राहत मिलेगी. किसान सम्मान निधि योजना में राशि को 6 हजार से बढाकर 8 हजार करना भी अच्छा कदम है. साथ ही प्रत्येक जिले को निर्यात केंद्र के रुप में विकसित करने के लिए संस्थागत मैकेनिज्म विकसित करने की बात करना, देश के हर जिले को विकास के मॉडल के रूप में विकसित करने जैसा कदम है.