पॉलिटॉक्स ब्यूरो. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया. बजट के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दी. वहीं आम बजट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई.पी.सिंह के ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने बजट-2020 पर कई ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. अपने एक ट्वीट में निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बजट का विरोध करने वालों को, गोली मारो ….को’.
पीछे बैठा व्यक्ति खड़ा होकर बोल ने दे ‘बजट का विरोध करने वालों को, गोली मारो सालों को’। #Budget2020 pic.twitter.com/Dug3bg60R9
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 1, 2020
वहीं एक अन्य ट्वीट में आई.पी. सिंह ने कहा कि इसे बजट सत्र की जगह ‘कॉमेडी आफ्टरनून विद निर्मला सीतारमण’ का नाम दे देना चाहिए.
5 नयी स्मार्ट सिटी की घोषणा?
अरे निर्मला जी इसे ‘बजट सत्र’ की जगह ‘Comedy afternoons with Nirmala Sitaraman’ का नाम दे देना चाहिए था।हद हो गयी लफ़्फ़ाज़ी की। #Budget2020
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 1, 2020
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने पर भी आई.पी.सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘बजट पर अब केशव भी टिप्पणी कर रहे हैं. कहीं चाणक्य की आत्मा वापिस ना आ जाए गुस्से में…’
बजट पर अब केशव भी टिप्पणी कर रहे हैं। कहीं चाणक्य की आत्मा वापिस ना आ जाए ग़ुस्से में। https://t.co/wpqI94bfQu
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 1, 2020
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री के बजट पर अपने विचार प्रदर्शन के बाद आई.पी.सिंह ने लिखा, ‘योगी जी, पूरी स्पीच अंग्रेज़ी में थी. आपको आर्थिक मामले की ढेले भर की जानकारी नहीं है, आपने कैसे बजट की विवेचना कर दी? आर्थिक जानकर दो सबसे कमजोर बजट बता रहे हैं और सेन्सेक्स ने सलामी दे ही दी है’.
योगी जी, पूरी स्पीच अंग्रेज़ी में थी, आपको आर्थिक मामले की ढेले भर की जानकारी नहीं है, आपने कैसे बजट की विवेचना कर दी? आर्थिक जानकर दो सबसे कमजोर बजट बता रहे हैं और सेन्सेक्स ने सलामी दे ही दी है। https://t.co/ridh47ZAuN
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 1, 2020
बजट पर देश के अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी जो जमकर वायरल हो रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट में दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे कैसे निभाएगी?
दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ। दिल्ली भाजपा के प्राथमिकताओ में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले भाजपा को वोट क्यों दे? सवाल ये भी है की चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2020
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जन जन का बजट भारत के युवाओं में अत्यधिक विश्वास रखता है. बजट में कौशल विकास, निर्यात को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे को बनाने पर जोर है. स्टार्ट अप और रियल एस्टेट सेक्टर को महत्वपूर्ण लाभ मिला है.
#JanJanKaBudget places immense faith in India’s youth. That is why there is emphasis on MSME sector, skill development, boosting exports and creating next generation infrastructure. The start up and real estate sector have got significant benefits.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2020
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों, गरीबों, वेतनभोगी मध्यम वर्ग और व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुंचाने वाले एक सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी आम बजट के लिए पीएम मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है.
किसानों, गरीबों, वेतनभोगी मध्यम वर्ग और व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुँचाने वाले एक सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी को हृदय से बधाई देता हूँ। #JanJanKaBudget
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये बजट केवल आम लोगों या उद्योगों को राहत देने पर ध्यान केंद्रित किए बिना शब्दों की बाजीगरी थी. बजट में निश्चित रूप से विकास पर कोई ध्यान नहीं है.
#BudgetSpeech lacked any substance to solve present #EconomicCrisis. It was simply jugglery of words without any focus on providing relief to common people or to industries. The problems of banking sector have not been dealt with properly. Budget certainly has no focus on growth.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 1, 2020
वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि विश्वपटल पर भारत को एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने वाला आम बजट मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिम्बित करता है. यह बजट मजबूत भारत की आधारिशला रखकर सभी भारतीयों के सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
विश्वपटल पर भारत को एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने वाला आम बजट मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिम्बित करता है। हमें विश्वास है कि यह बजट मजबूत भारत की आधारिशला रखकर सभी भारतीयों के सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।#JanJanKBudget #UnionBudget2020
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 1, 2020
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बजट में अन्नदाता के प्रति बीजेपी की फिक्र और प्रेम को दर्शाने की बात कही.
यह बजट अन्नदाता के प्रति हमारी फिक्र, प्रेम को दर्शाता है। सौर पंप की स्थापना, फसलों की क्षति हेतु राहत राशि और किसान रेल व उदय योजना के जरिए कृषि उत्पाद को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों तक पहुंचाने का प्रोत्साहन मिल रहा है: श्री @ChouhanShivraj #Budget2020 #JanJanKaBudget pic.twitter.com/lwkUBpnabJ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 1, 2020
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा ‘जब इनकम ही नहीं तो इनकम टैक्स में छूट कैसे’. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि बजट के झूठे छलावे की जगह अगर भाजपा के भ्रष्टाचार पर कर लगा दिया जाए तो देश के बुरे दिन समाप्त हो जाएंगे.
आया भाजपा का एक और निराशाजनक बजट. न नौकरीपेशा को फ़ायदा, न कारोबारी को, न उद्योग को, न किसान-मज़दूर-गरीब को. युवा और भी निराश हो गए हैं और महंगाई की मारी गृहणी और भी हताश.
बजट के झूठे छलावे की जगह अगर भाजपा के भ्रष्टाचार पर कर लगा दिया जाए तो देश के बुरे दिन समाप्त हो जाएंगे. pic.twitter.com/Bj7P8ChzD5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2020