कनिष्ठ अभियंता भर्ती (डिप्लोमा) परीक्षा रद्द करने की मांग पर हनुमान बेनीवाल ने की सीएम गहलोत से अपील: अभ्यर्थियों ने सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन देकर कनिष्ठ अभियंता भर्ती (डिप्लोमा ) परीक्षा के पेपर ऑउट होने के कारण इनकी भर्ती परीक्षा को भी रद्द कराने की मांग की, उक्त भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत से की अपील, साथ ही मामले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव से दूरभाष पर की वार्ता भी, बेनीवाल ने कहा- पेपर आउट होना बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, आप भर्ती बोर्ड को निर्देशित इन अभ्यर्थियों की मांग पर गौर करें व मामले में तत्काल भर्ती बोर्ड को निर्देशित करे और आंदोलित अभ्यर्थियों की मांग के क्रम में सरकार इन्हें जवाब भी करे प्रस्तुत

Hanuman Beniwal appeals to CM Gehlot on the demand to cancel the Junior Engineer Recruitment (Diploma) examination
Hanuman Beniwal appeals to CM Gehlot on the demand to cancel the Junior Engineer Recruitment (Diploma) examination
Google search engine