जम गए गुरु! लखीमपुर में धरने पर बैठे सिद्धू ने शुरू की भूख हड़ताल, बोले- मंत्री के बेटे को करो गिरफ्तार: लखीमपुर खीरी मामले में लगातार सरकार पर दबाव बना रही कांग्रेस की तरफ से अब नवजोत सिंह सिद्धू का नया दांव, लखीमपुर बवाल में मारे गए पत्रकार के घर पर धरने पर बैठे सिद्धू, घटना के मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तक रखेंगे मौन, घटना के विरोध में पंजाब से नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को पहुंचे थे खीरी, सिद्धू यहां से वे घटना के दौरान मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के पहुंचे घर, परिजनों से मुलाकात के बाद सिद्धू ने धारण किया मौन, योगी सरकार के अधिकारी और पुलिस सिद्धू से कर रही समझाइश, सिद्धू का बयान- मिश्रा के बेटे आशीष पर जब तक नहीं होगी कार्रवाई, मैं यहां बैठा रहूंगा भूख हड़ताल पर’, मौन धारण से पहले सिद्धू ने कहा कि, ‘यहां जो देखा और सुना, वह है दिल दहलाने वाला, एक जघन्य अपराध की है गाथा, पूरा हिन्दुस्तान लगा रहा है न्याय की गुहार’, लखीमपुर कांड के बाद कांग्रेस को यूपी में मिली है संजीवनी
RELATED ARTICLES