जेल में गुरमीत राम रहीम की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस-प्रशासन का पुष्टि से इनकार: साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह की तबियत हुई अचानक खराब, रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है राम रहीम को, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है कोई भी प्रशासनिक अधिकारी, लेकिन अविश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अस्पताल लाया गया कैदी है गुरमीत राम रहीम सिंह ही, खास सुरक्षा व्यवस्था के बीच राम रहीम को लेकर एंबुलेंस पीजीआई पहुंची पुलिस, इस दौरान अस्पताल और रास्ते में भारी संख्या में पुलिसबल कर दिया गया था तैनात, फिलहाल ये नहीं बताया गया है कि गुरमीत को किस बीमारी के चलते अस्पताल में करवाया गया है भर्री, हालांकि सूत्रों ने बताया कि कोरोना से संक्रमित भी हो सकता है राम रहीम, अस्पताल के बाहर एंबुलेंस पहुंची तो पुलिस ने एक अन्य गाड़ी उसके सामने खड़ी कर दी जिससे ये पता न चल सके कि उसमें है कौन, अस्पताल और बाहर भारी संख्या में है पुलिस बल तैनात है, किसी को भी अंदर जाने की नहीं है इजाजत, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने साधा मौन और बच रहे हैं कोई भी स्टेटमेंट देने से, सूत्रों के अनुसार प्रशासन और पुलिस को है डर, गुरमीत की तबियत खराब होने की सूचना पर बिगड़ सकता है माहौल
RELATED ARTICLES