गुर्जरों और सरकार के बीच वार्ता रही विफल – निराश मंत्री अशोक चांदना लौट रहे जयपुर: गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर लेटेस्ट अपडेट, सरकार के मंत्री अशोक चांदना और गुर्जर नेताओं के बीच लगभग ढाई घण्टे चली बैठक रही बेनतीजा, बैठक में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके पुत्र विजय बैंसला भी रहे मौजूद, कई बिंदुओं पर नहीं बनी दोनों के बीच सहमति, निराश होकर मंत्री अशोक चांदना लौट रहे हैं जयपुर, अशोक चांदना ने कहा- ‘कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बुलावे पर आया था वार्ता के लिए, लेकिन इस बार मुझे किया निराश,’ अब सभी की निगाह कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अगले कदम पर, वैसे आज से प्रदेशभर में चक्काजाम का बैंसला ने किया था एलान, लेकिन सरकार से वार्ता के चलते आज टाल दिया था चक्काजाम, अब सरकार से वार्ता विफल होने के बाद उग्र हो सकता है गुर्जर आंदोलन, प्रशासन हुआ अलर्ट
RELATED ARTICLES