जयपुर हैरिटेज की महापौर प्रत्याशी के पति पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप, कांग्रेस ने ACB को सौंपा ऑडियो

25 लाख रुपये के साथ अन्य प्रलोभन देने के लगाए आरोप, कांग्रेस पार्षद ने लगाए आरोप, महापौर पति अजय यादव ने आरोपों का किया खंडन, कहा- जांच और वॉइस सैंपल देने को तैयार

कुसुम यादव के पति अजय यादव पर पार्षदों की खरीद फरोख्त के आरोप
कुसुम यादव के पति अजय यादव पर पार्षदों की खरीद फरोख्त के आरोप

Politalks.News/Rajasthan. जयपुर, जोधपुर और कोटा के सभी 6 नगर निगमों में महापौर के लिए कल चुनाव होना है. मंगलवार को ही सभी महापौर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा. मतदान से महज एक दिन पहले हॉर्स ट्रेडिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जयपुर हैरिटेज की बीजेपी की महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर गैर-भाजपाई पार्षदों की खरीद फरोख्त की कोशिश के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में एक कांग्रेसी पाषर्द ने एसीबी के जयपुर स्थित मुख्यालय पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है और उन्हें एक आॅडियो सौंपा है. हालांकि अजय यादव ने आरोपों का खंडन किया है.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने हैरिटेज में भाजपा महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर गैर भाजपाई पार्षदों की खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया है. इनमें कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद शामिल हैं. पार्षद दशरथ सिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के जयपुर स्थित मुख्यालय पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही खरीद-फरोख्त से जुड़े दो कथित ऑडियो रिकार्डिंग भी एसीबी को सौंपे हैं. हैरिटेज से पार्षद दशरथ सिंह फिलहाल कूकस स्थित होटल जय बाग पैलेस में कांग्रेस की बाड़ेबंदी में हैं.

यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव- मुस्लिम पार्षदों की नाराजगी हुई दूर, कांग्रेस ने किया बोर्ड बनाने का दावा

दशरथ सिंह ने अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने पर वह (अजय यादव) गैर भाजपाई पार्षदों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. धनबल, बाहुबल से किसी भी तरह गैर भाजपाई पार्षदों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, ताकि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की जाए. इससे बचने के लिए कांग्रेस ने 55 पार्षदों को एक जगह रखा हुआ है.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

दशरथ सिंह ने आगे कहा कि उनके एक कार्यकर्ता ने उन्हें ऑडियो क्लिप उपलब्ध करवाई है. इसमें पार्षदों से संपर्क कर उन्हें ऑफर किया गया है. इसमें 25-25 देने, बोर्ड में चेयरमैन बनाने, गाड़ी दिलवाने और वार्ड में ज्यादा काम करवाने सहित कई ऑफर दिए जा रहे हैं माना जा रहा है कि पार्षदों को 25 लाख रुपये का ऑफर दिया गया है.

इधर, पार्षदों की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद जयपुर हैरिटेज की बीजेपी की महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव ने अपने उपर लगे आरोपों का खंडन किया है. यादव ने कहा कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. यह कांग्रेस की राजनीतिक साजिश है. यादव ने कहा कि वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो वॉइस सैंपल भी देंगे.

यह भी पढ़ें: मेयर चुनाव में राजेंद्र राठौड़ ने लगाए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप तो मंत्री धारीवाल ने किया पलटवार

गौरतलब है कि जयपुर हैरिटेज नगर निगम (100) में महापौर और बोर्ड बनाने के लिए बहुमत के लिए 51 पार्षदों का समर्थन चाहिए. इनमें कांग्रेस के 47 औरब बीजेपी के 42 पार्षदों के अलावा 11 निर्दलीय पार्षद हैं. कांग्रेस का दावा है कि उनके पास होटल में मौजूद कुल 55 पार्षदों का समर्थन है. रविवार को मीडिया के समक्ष इनकी परेड भी करवाई गई है. कांग्रेस ने जयपुर हैरिटेज नगर निगम से वार्ड नंबर 43 से विजयी हुई मुनेश गुर्जर को तो भाजपा ने वार्ड नंबर-74 से चुनाव जीतीं कुसुम यादव को महापौर पद की प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है.

वहीं जयपुर ग्रेटर नगर निगम (150) में यहां बहुमत के लिए 76 का आंकड़ा चाहिए. मौजूदा स्थिति में यहां बीजेपी का बोर्ड और महापौर बनने दिख रहा है. बीजेपी के पास 88 पार्षद हैं. इधर, कांग्रेस के पास 49 पार्षदों के अलावा 13 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन है. दोनों दल अपना अपना बोर्ड बनाने का दावा पहले ही ठोक चुके हैं. भाजपा ने वार्ड नंबर 87 से पार्षद बनीं डॉ. सौम्या गुर्जर तो कांग्रेस ने वार्ड नंबर 93 से जीती दिव्या सिंह को महापौर की प्रत्याशी बनाया है.

Leave a Reply