गुजर्र की भूख हड़ताल का 5वां दिन, राम दरबार की मूर्ति खंडित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: सुजानगढ़-सालासर मार्ग पर राम दरबार की मूर्तियां लगे प्रवेश द्वार तोड़ने का मामला, मामले में सरकार और PWD प्रशासन ने भले ही मुश्तेदी दिखाते हुए वापस निर्माण कार्य का कर दिया हो काम शुरू, लेकिन इस कृत्य को करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विरोध अभी भी है जारी, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठ पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, सुजानगढ़ नगरपरिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं नरेन्द्र गुर्जर, गुर्जर ने कहा- राम दरबार की मूर्तियां तोड़कर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अधिकारियों को क्यों बचा रही है सरकार? केवल निर्माण कार्य दुबारा शुरू कर देने से सम्बंधित अधिकारी नहीं होंगे दोषमुक्त, जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, मेरा यह अनशन रहेगा जारी,’

img 20220326 wa0164
img 20220326 wa0164

Leave a Reply