एक नवम्बर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन होना माना जा रहा तय: गुर्जर नेता विजय बैंसला का आया बड़ा बयान- ‘आन्दोलन होगा यह निश्चित है,’ बैंसला ने ट्वीट कर कहा- ‘जितनी मेहनत गूर्जरों को तोड़ने में कर रहे हैं, उसकी एक चौथाई मेहनत में तो सरकार द्वारा लिखित में करा गया समझौता पूरा करवा देते,’ उधर आंदोलन की आहट के चलते पुलिस उप महानिरीक्षक हैदर अली जैदी बयाना में, समाज का मन टटोलने को गुर्जर नेताओं से कर रहे मुलाकात, इनसे मिले फीडबैक से गहलोत सरकार को कराएंगे अवगत, डाक बंगला भवन में गुर्जर नेताओं के साथ बैठक होने की भी आ रही सूचना

Img 20201024 184927
Img 20201024 184927
Google search engine