देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष पद पर अवाना की नियुक्ति पर गुर्जर नेता नाराज- समाज के युवाओं के साथ हुआ अन्याय: 3 साल के लंबे इंतजार के बाद गहलोत सरकार द्वारा की गई राजनीतिक नियुक्तियों पर सियासी बवाल जारी, राजेन्द्र राठौड़ ने नियुक्तियों पर उठाए सवाल तो तो गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष पद पर हुई विधायक जोगिंदर अवाना की नियुक्ति पर जताई नाराजगी और गहलोत सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष पद नियुक्ति को लेकर हिम्मत सिंह ने किया ट्वीट और लिखा- ‘गुर्जर आरक्षण के लिए प्रदेश के 73 युवाओं की गई थी जान, मुकदमे भी चले तब जाकर मिला समाज को आरक्षण, लेकिन विडंबना देखिए 15 साल में देवनारायण बोर्ड को दो चेयरमैन मिले वो भी अन्य राज्यों से,’ हिम्मत गुर्जर ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप, कहा- 31 अक्टूबर 2020 में हुए गुर्जरों के साथ समझौतों की नहीं की गई है पालना, गहलोत सरकार ने एक ऐसे विधायक को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है जो राजस्थान का है ही नहीं, सरकार के इस निर्णय से गुर्जर आरक्षण के लिए सड़क पर उतरने वाले और पुलिस की लाठी खाने वाले समाज के युवकों के साथ हुआ है बड़ा अन्याय

joginder awana 1
joginder awana 1
Google search engine