दिल्ली में घुसने से रोके जाने पर भड़के डोटासरा- मोदी शासन में आम आदमी सोच भी नहीं सकता अपने…: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ED द्वारा लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद कांग्रेस का मोदी सरकार पर चौमुखी हमला, दिल्ली में कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, तो वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले कांग्रेस नेताओं को रोका गया दिल्ली बॉर्डर पर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी दिल्ली पुलिस ने रोक लिया बॉर्डर पर, पुलिस ने डोटासरा से कहा कि रात से ही बॉर्डर पर तैनात हैं उन्हें रोकने के लिए, डोटासरा द्वारा आपत्ति जताने पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज के दिन आप आपातकाल ही समझें, किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देने के मिले हैं आदेश, डोटासरा को रोकने के लिए ही रात भर से तैनात था पुलिस बल, इस पर डोटासरा ने कहा- अपने निजी कार्य से आज दिल्ली जाने से रोक रही है पुलिस, मोदी सरकार के शासन में आम आदमी तो अपने अधिकारों को प्राप्त करने की सोच भी नहीं सकता
RELATED ARTICLES