भाजपा के इस घमंड और तानाशाही को करके रहेंगे चकनाचूर- कांग्रेसियों पर हमले को लेकर भड़के पायलट: राहुल गांधी को ED के समन के विरोध में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और दिग्गज नेताओं पर पुलिस का बल प्रयोग जारी, कई नेताओं को आज फिर लिया गया हिरासत में, तो वहीं अन्य राज्यों से दिल्ली में आने वाले हर कांग्रेसी नेता को रोका जा रहा है बॉर्डर पर, राजस्थान के भी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं को रोका गया है दिल्ली बॉर्डर पर, इसी बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान आया सामने, मोदी सरकार को चुनौती देते हुए पायलट ने कहा- राहुल गांधी जी व कांग्रेस पार्टी के बुलंद हौसलों के आगे बौखला गई है भाजपाई हुकूमत, लेकिन हम ना डरने वाले हैं और ना ही हैं झुकने वाले, भाजपा के इस घमंड और तानाशाही को करके रहेंगे चकनाचूर, पुलिस के बल पर ये हमारी न्याय और सत्य की आवाज को दबा नही सकते’

74527331 2553256081576677 2486784866088124416 n
74527331 2553256081576677 2486784866088124416 n
Google search engine