राज्यपाल फागू चौहान की अचानक बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से लाया गया दिल्ली: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के राज्यपाल फागू चौहान की अचानक बिगड़ी तबियत, देर रात पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था भर्ती लेकिन बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से लाया गया दिल्ली, दिल्ली के एम्स अस्पताल में जारी है उनका इलाज, गुरूवार को अचानक से उनकी तबीयतर ख़राब होने के बाद उन्हें कराया गया था अपस्ताल में भर्ती, बता दें कि फागू चौहान साल 2019 से हैं बिहार के राज्यपाल, 74 साल के चौहान मूल रूप से हैं उत्तर प्रदेश के रहने वाले, फागू चौहान बीजेपी के अलावा बसपा, लोक दल समेत अन्य पार्टियों का भी रह चुकें हैं हिस्सा, वे पहली बार 1985 में बने थे विधायक, 1991 में उन्होंने जनता दल से चुनाव लड़ा और जीते, इसके बाद 1996, 2002 और 2007 में भी में भी वे बने विधायक, 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर की थी जीत दर्ज और 2019 में उन्हें किया गया बिहार का राज्यपाल नियुक्त

फागू चौहान की बिगड़ी तबियत
फागू चौहान की बिगड़ी तबियत
Google search engine