मेरे आने से लालू और नीतीश की जोड़ी को हो रहा है पेट में दर्द- अमित शाह ने साधा महागठबंधन पर निशाना: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, केंद्रीय गृहमंत्री एवं बीजेपी के चाणक्य अमित शाह का मिशन बिहार, अपने दो दिनों के बिहार दौरे के पहले दिन पूर्णियां पहुंचे शाह ने जन भावना महासभा में लिया भाग और महागठबंधन पर साधा जमकर निशाना, कहा- नीतीश के साथ साजिशकर्ता बैठे हैं सत्ता में, आलम ये है कि चारा घोटाला वाले बन बैठे हैं मंत्री, मेरे दौरे से लालू-नितीश के पेट में हो गया है दर्द, वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे, झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है लालू जी, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन किया है यही काम, लालू की गोद में बैठ गए हैं नीतीश, 2014 में, आपके के पास केवल 2 लोकसभा सीटें थीं, ‘ना घर के रहे थे, न घाट के’, 2024 के लोकसभा चुनाव आने दें, बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का कर देगी सफाया, हम 2025 के चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ आने जा रहे हैं सत्ता में’

शाह के निशाने पर लालू-नीतीश
शाह के निशाने पर लालू-नीतीश

Leave a Reply