पटवारियों के कार्य बहिष्कार पर सरकार का बड़ा निर्णय- अब समकक्ष कार्मिक संभालेंगे उनका काम: प्रदेश में कई दिनों से जारी पटवारियों के कार्य बहिष्कार पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला, जिसके मुताबिक अब संबधित क्षेत्र के समकक्ष कार्मिक संभालेंगे पटवारियों का काम, प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार ने सभी जिला कलेक्टर्स को इस सम्बंध में जारी किए आदेश, आदेश में कहा गया- राजस्थान पटवार संघ की मांगों को लेकर प्रदेश के पटवारी कर रहे हैं कार्य बहिष्कार, इसके साथ ही शहीद स्मारक सहित जिलेवार दिए जा रहे हैं धरने, जिससे आमजन को हो रही है परेशानी, ऐसे में आमजन को राहत मिल सके और कार्य नहीं हो बाधित, इसे ध्यान में रखते हुए पटवारियों का काम उनके समकक्ष या उच्चतर कार्मिकों से करवाया जाना करें सुनिश्चित, प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल के कारण राजस्व संबंधी गिरदावरी कार्य, किसान सम्पर्क निधि कार्य जिंसवार सहित सभी प्रकार के कार्य हो रहे हैं प्रभावित, वहींनगिदरावरी नहीं होने तथा फसल कटाई प्रयोग नहीं होने से सरकार को जिसों का समर्थन मूल्य तय करने में आ रही है परेशानी, पटवारियों की हड़ताल के चलते जमाबंदी व एलआरसी की नकल नहीं मिलने से कृषि भूमि विक्रय पत्र पंजीबद्ध करवाने में भी हो रही है समस्या

Sachivalay
Sachivalay
Google search engine