Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था खासकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के मामलों को लेकर जहां एक ओर केंद्रिय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर निशाना साधा तो वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है, राजस्थान की सरकार का पूरा ध्यान केवल अपनी कुर्सी बचाने में है. इस लापरवाही से प्रदेश अपराध में अब राष्ट्रीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बना रहा है. इसके साथ ही एक ट्वीट के जरिए हाल ही कोरोना वैक्सीन की डोज को लेकर केंद्र व गहलोत सरकार के बीच हुई तनातनी को लेकर पूनियां ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 37.61 लाख वैक्सीन भेजने की बात कह रहा है वहीं कांग्रेस सरकार 24.28 लाख का हिसाब बता रही है, बाकी वैक्सीन कहां गई, कहीं इसमें भी घोटालेबाज सरकार ने घोटाला तो नहीं कर दिया?
गुरुवार को सतीश पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में कांग्रेस शासन के सवा दो साल में राजस्थान अपराधों की राजधानी बन गया है. छह लाख से अधिक मुकदमे और उसमें भी महिला अपराधों विशेषकर दुष्कर्म और बलात्कार की घटनाएं शर्मनाक हैं, इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. पूनियां ने कहा कि अब शर्म से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कुर्सी बचाने की बजाय छोड़ देनी चाहिए. पूनियां ने कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं ने राजस्थान को शर्मसार किया है.
यह भी पढ़ें: मेवाड़ दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे बेनीवाल ने सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे पर फिर साधा जोरदार निशाना
आपको बता दें, प्रदेश में बढ़ती महिला अत्याचार की इन घटनाओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर उल्लेख किया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक तरफ महिलाओं का सम्मान हो रहा है, उनकी प्रतिभाएं मुखरित हो रही हैं, दूसरी तरफ थानों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेप की घटनायें हो रही हैं. मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री गहलोत बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में असफल हैं.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सातीश पूनियां ने कहा कि सम्पूर्ण किसान कर्जामाफी, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी प्रदेश के ये तीन बड़े मुद्दे हैं, जिनको लेकर गहलोत सरकार पूरी तरह विफल है. कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में यह वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो रोजगार देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे, किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. पूनियां ने बताया कि देश में सर्वाधिक बेरोजगारी दर राजस्थान में है, जो 28.02 प्रतिशत है. इस हिसाब से राज्य सरकार से बेरोजगारों की नाराजगी जायज है, बेरोजगारों की ताकत ना केवल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी, बल्कि 2023 में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ इनके ताबूत की आखिरी कील भी साबित होगी.
यह भी पढ़ें: 91वीं वर्षगांठ पर राजस्थान के गांधी दिखाएंगे ‘दांडी मार्च’ को हरी झंडी, तो PM मोदी भी पहुंचेंगे अहमदाबाद
किसानों और नौजवानों से किये वादों को पूरा करने में फेल अशोक गहलोत मोदी सरकार पर लगाते हैं झूठे आरोप- पूनियां
इससे पहले सतीश पूनियां ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राज्य में कोरोना वैक्सीन खत्म होने का दावा खोखला है. पूनियां ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 37.61 लाख वैक्सीन भेजने की बात कह रहा है वहीं कांग्रेस सरकार 24.28 लाख का हिसाब बता रही है, बाकी वैक्सीन कहां गई, कहीं इसमें भी घोटालेबाज सरकार ने घोटाला तो नहीं कर दिया?
पूनियां ने आगे कहा कि खुद की सरकार की विफलताओं को छुपाने, किसानों और नौजवानों से किये गये वादों को पूरा करने में फेल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार-बार केन्द्र पर तथ्यहीन एवं झूठे आरोप लगाते हैं, जबकि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में शानदार कोरोना प्रबंधन की सराहना कर रही है. पूनियां ने कहा कि वैज्ञानिकों एवं डॉक्टर्स ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुये दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर कोविड के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती दी है, जिससे देश के लोगों का मनोबल बढ़ा है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि है.