सरकार को शिवलिंग ना तलाश कर करनी चाहिए कश्मीर की घटनाओं पर चिंता- राउत का बड़ा बयान: कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडित और बाहरी लोग आए आतंकियों के निशाने पर, आतंकी लगातार दे रहे हैं टारगेट किलिंग को अंजाम, इन हत्याओं को लेकर केंद्र सरकार आई विपक्ष के निशाने, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- ‘कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार नहीं है गंभीर, वहां के हालात हैं बहुत गंभीर, 1990 जैसी स्थिति हो चुकी है पैदा, अगर देश में किसी और पार्टी की सरकार होती तो बीजेपी वाले कर देते बवाल, देश और कश्मीर में है बीजेपी का शासन, सरकार ने की थी कश्मीरी पंडितों के घर वापसी की बात लेकिन 370 हटाने के बाद भी कश्मीर के हालात में नहीं है कोई सुधार, सरकार को शिवलिंग की तलाश नहीं करना चाहिए, बल्कि कश्मीर के लोगों को कैसे बचाया जाए इस पर सोचना चाहिए, कश्मीर में जो हालात हैं उन्हें है सुधारने की जरूरत और सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा, राज्यसभा चुनाव के कारण राज्य का माहौल हुआ है खराब

राउत का बड़ा बयान
राउत का बड़ा बयान

Leave a Reply