गोडसे के वंशज एक बार फिर गांधी को डराने चले, ना महात्मा डरे थे, ना उनके उत्तराधिकारी डरेंगे- सुरजेवाला: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को मिले समन के विरोध में कांग्रेस का देशभर में सत्याग्रह, राहुल गांधी पहुंचे ED के दफ्तर तो प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर से एक किलोमीटर पहले रोके गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अधिकारीयों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला, कन्हैया कुमार, मुकुल वासनिक सहित कई दिग्गजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नेताओं की गिरफ्तारी पर बोले सुरजेवाला- ‘गोडसे के वंसज एक बार फिर गांधी को डराने चले हैं, ना महात्मा गांधी डरे थे और ना उनके उत्तराधिकारी डरेंगे, अगर इस देश में अखबार के पत्रकारों की तनख्वाह देना, हाउस टैक्स देना, बिजली का बिल देना अपराध है तो हम ये अपराध बार-बार करेंगे, कायर मोदी सरकार हमें गिरफ्तार करे और हमें आजीवन कारावास दे पर अंग्रेज भी हारा था और मोदी भी हारेगा’