ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है, अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?- शिवपाल यादव: धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर को लेकर देश भर में सियासत जारी, उत्तरप्रदेश में पूजा स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने किया सवाल- ‘आखिर इस फसाद की असल जड़ कौन है?’ प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के अनुसार सदियों से भजन कीर्तन अजान और गुरुवाणी के स्वर गूंजते रहे हैं मगर किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया तो फिर आज क्यों? शिवपाल यादव ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं, लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से लेकिन किसी ने इस पर नहीं उठाया कोई सवाल, ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है, बुनियादी सवाल तो ये है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की असल जड़ कौन है?’

'ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है'
'ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है'

Leave a Reply