गिरिजा व्यास ने कहा माननी चाहिए हाईकमान की बात तो बोलीं अल्वा राहुल से सीखें राजस्थान के नेता: राजस्थान कांग्रेस में गहलोत समर्थक विधायकों की बगावत के बाद वरिष्ठ नेताओं ने दी नसीहत, हिमाचल प्रदेश को लेकर CWC की बैठक में भाग लेने 10 जनपथ पहुंची वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास से मीडिया ने किया सवाल, राजस्थान की बगावत को लेकर पूछे गए सवाल पर शुरुआत में तो व्यास ने किया टालने के प्रयास, लेकिन दुबारा पूछे जाने पर गिरिजा व्यास ने कहा कि मेरा एक ही मत है कि हाईकमान जो कहे, उसे मानना चाहिए, वहीं इससे पहले सोमवार को अपने ट्वीट में पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ मार्गरेट अल्वा ने घटनाक्रम को बताया दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक, अल्वा ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेताओं को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का करना चाहिए त्याग, राजस्थान के नेताओं को राहुल गांधी से लेनी चाहिए प्रेरणा, जिस तरह से राहुल गांधी मौजूदा दौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर खुद की दावेदारी को छोड़कर पार्टी को ध्यान में रखकर कर रहे हैं फोकस, राजस्थान के नेताओं को भी कांग्रेस का ही रखना चाहिए ख्याल

img 20220927 125909
img 20220927 125909
Google search engine