सीएम गहलोत ने जयपुर में जो पाखंड मार्च किया उसका माकूल जवाब जोधपुर की रैली में दिया जाएगा- पूनियां

जयपुर और अजमेर में CAA और NRC को लेकर बीजेपी के जनजागरण अभियान में की शिरकत, अमित शाह आज जोधपुर में CAA के समर्थन में आयोजित बड़ी रैली को करेंगे सम्बोधित

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कडी में गुरूवार को राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने जयपुर के झोटवाडा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण अभियान में शिरकत की और घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया. वहीं अजमेर देहात में पार्टी द्वारा आयोजित नागरिकता संशोधन जन जागरण अभियान में शिरकत की.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां के झोटवाडा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर नागरिकता कानून से संबंधित पुस्तक भेंट की गई. इस मौके पर पूनियां ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि लोग इस कानून के बारे में पहले से जागरूक हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी का इस नागरिकता संशोधन कानून के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं. बहुत छोटे-छोटे लोगों को भी इस कानून की जानकारी है और इसके समर्थन में सभी लोगों का मत है कि जो भारतवंशी नागरिकता से वंचित हैं उनको नागरिकता देने का काम करके मोदी जी ने एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम उठाया है.

पूनियां ने बताया कि शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह जी इसी कानून के समर्थन में एक बड़ी रैली जोधपुर में करेगे. जिससे भारी संख्या में पाक विस्थापित लोग जो जोधपुर में निवास करते हैं उनको संबल मिलेगा वहीं पूरे संभाग से पार्टी के कार्यकर्ता व आम नागरिक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें: कोटा मामले में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- मीडिया बिना दबाव के प्रस्तुत करे तथ्य, वहीं पूनियां ने कहा- गहलोत दें पद से इस्तीफा

पूनियां ने आगे कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने जयपुर में जो पाखंड मार्च किया उसका माकूल जवाब शुक्रवार को जोधपुर की रैली में दिया जाएगा. इस रैली से हमें भरोसा है कि जिस तरीके से राजस्थान की जनता इस नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में खड़ी हुई है, इससे पीएम मोदी जी को तो संभल मिलेगा ही लेकिन उन सभी नागरिकों को भी मजबूती मिलेगी जिन्हें इसकी जरूरत है. इस कानून से भारत की ताकत भी बढ़ेगी यह उन सब लोगों को एक बड़ा जवाब होगा जो केवल दिखावे का विरोध करते हैं. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल तुष्टीकरण ओर वोट बैंक की राजनीति के कारण इस मुद्दे पर देश में अशांति और अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं.

वहीं प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने अजमेर में भी पार्टी द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान में शिरकत की और नागरिकता कानून के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी.

Leave a Reply