पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवा चोले पर सवाल खड़ा किया, उनके लाखों समर्थक योगी के समर्थन में आ गए हैं. लेकिन देशभर में इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि भगवा राजनीति शुरु हो गई है. अब ये मुद्दा सियासी गलियारों से निकल सोशल मीडिया पर आ पहुंचा है. यहां #भगवा_की_शान_योगीजी हैशटैग से ये मुद्दा स्पीड पकड़ता जा रहा है. अब तक इस हैशटैग पर 92 हजार से ज्यादा रिटवीट और लाइक, कमेंट आ चुके हैं.
अब कमेंट करने वालों की लिस्ट में खुद भगवा वेशधारी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो गए हैं. उन्हें टवीट करते हुए लिखा, ‘
पुरुषार्थ और परमार्थ का संकल्प है भगवा
मनुष्यता का मर्म, जीवन का धर्म है भगवा
राणा के त्याग, पद्मनी के जौहर का प्रण है भगवा
राष्ट्र यज्ञ की वेदी में हर आहुति का संकल्प है भगवा
भारत माँ की भाषा, भाव, अभिव्यक्ति है भगवा’
पुरुषार्थ और परमार्थ का संकल्प है भगवा
मनुष्यता का मर्म, जीवन का धर्म है भगवा
राणा के त्याग, पद्मनी के जौहर का प्रण है भगवा
राष्ट्र यज्ञ की वेदी में हर आहुति का संकल्प है भगवा
भारत माँ की भाषा, भाव, अभिव्यक्ति है भगवा#भगवा_की_शान_योगीजी— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 2, 2020
उनके टवीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने तो मोदी स्टाइल में लिखा, ‘योगी है तो मुमकिन है’ #भगवा_की_शान_योगीजी
योगी_है_तो_मुमकिन_है
— the 'VAIBHAV' (@kaatilana) January 2, 2020
#भगवा_की_शान_योगीजी @narendramodi
Proud to be Hindu⛳⛳ pic.twitter.com/gSJNIu1Y7a— Vikas Dubey IAS aspirant (@vikasdubeyias) January 2, 2020
वहीं एक यूजर ने कहा, वो संत है, कायरो के लिए अनंत है…उसकी वाणी ही उसकी निशानी है’. #भगवा_की_शान_योगीजी
https://twitter.com/pooja182615/status/1212768179191070721