मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के RSS को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी का पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रात के सपने में भी नजर आता है RSS, इस तरह की भाषा का हो रहा है उपयोग, डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर सीएम गहलोत ने कहा डॉक्टर्स की हड़ताल करवा रही है RSS, इससे बड़े दुर्भाग्य की बात हो नहीं सकती, तालिबान और खालिस्तान बनने की बात का समर्थन आपने किया, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रंधावा प्रधानमंत्री मोदी को खत्म करने की करते है बात, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल राजनीति व लोकतंत्र में नहीं है मर्यादित, बता दें सीएम गहलोत ने बीती रात सोशियल मीडिया पर उनका एक पुराने वीडियो का भाषण जारी करके RSS पर बोला था तीखा हमला, कहा था RSS कर रही है देश को कमजोर