बजट-जन घोषणाओं के साथ सरकार के कामकाज की समीक्षा के लिए गहलोत सरकार करेगी चिंतन शिविर: चुनावी मोड़ में आ चुकी गहलोत सरकार अपने कामकाज की समीक्षा कर, उन्हें तेजी से आगे बढ़ाने के लिए करने जा रही है चिंतन शिविर, आगामी 21 और 22 जुलाई को जयपुर के ओटीएस सभागार में आयोजित होगा यह चिंतन शिविर, जिसमें सीएम अशोक गहलोत के साथ सरकार के तमाम मंत्री और आला ब्यूरोक्रेट्स भी होंगे शामिल,बदो दिवसीय चिंतन शिविर में रखे जाएंगे कुल 4 सत्र, इसमें सरकार की बजट घोषणाओं, जन घोषणाओं को रिव्यू करने के साथ ही प्रदेश सरकार की घोषणा और विकास कार्यों पर किया जाएगा चिंतन, हर सत्र के बाद मीडिया को ब्रीफ करेंगे सरकार के मंत्री, विधानसभा चुनाव से डेढ़ साल पहले प्रदेश सरकार का यह चिंतन शिविर माना जा रहा है काफी महत्वपूर्ण, चुनाव से पहले जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को धरातल पर उतारने के साथ ही, बजट में की गई घोषणाओं को भी मूर्त रूप देने की कोशिश में है गहलोत सरकार, यही वजह है कि सरकार के मंत्री और विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ ही तमाम बआला अधिकारी एक साथ जुटकर प्रदेश के विकास पर करेंगे मंथन

img 20220710 211111
img 20220710 211111

Leave a Reply