मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता का लखनऊ में हुआ अंतिम संस्कार, योगी ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, उमड़ी भीड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचकर उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता को दी श्रद्धांंजलि, शनिवार को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में हो हुआ था गुप्ता का निधन, मुलायम के आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर को, इस दौरान वहां पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, प्रतीक यादव सहित परिवार और पार्टी के तमाम लोग रहे मौजूद, इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा पहुंची लखनऊ के पिपरा घाट, पहले मुलायम सिंह के आवास पर और बाद में अंतिम यात्रा में शामिल होने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, पिपरा घाट पर साधना गुप्ता के अंतिम संस्कार के दौरान रिश्तेदार, समर्थक सहित सैंकड़ो शुभचिंतक रहे मौजूद, आज सुबह साधना गुप्ता की बहू और भाजपा नेता अर्पणा यादव ने ट्वीट कर बताया कि अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे किया जाएगा लखनऊ के पिपरा घाट पर