गहलोत सरकार ने 32 IPS अधिकारियों के किए तबादले, उदयपुर हत्याकांड की आईजी और एसपी पर गिरी गाज: गहलोत सरकार ने एक बार फिर किया पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, देर रात 32 IPS अधिकारियों के किए तबादले, उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद आईजी और एसपी पर भी गिरी गाज, देर रात हुए तबादलों में उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार हटा दिया गया दोनों को, अब प्रफुल्ल कुमार उदयपुर के आईजी जबकि विकास शर्मा को लगाया गया है एसपी, इसके साथ ही गहलोत सरकार ने 10 और जिलों के एसपी भी किए इधर से इधर, जिसमें डूंगरपुर सुधीर जोशी के स्थान पर राशि डोगरा डूडी, करौली में शैलेंद्र सिंह के स्थान पर नारायण टोगस, धौलपुर नारायण टोगस की जगह धर्मेंद्र सिंह, अजमेर विकास शर्मा की जगह चुनाराम जाट, सिरोही धर्मेंद्र सिंह के स्थान पर ममता गुप्ता, झालावाड़ मोनिका सेन की जगह रिचा तोमर, चित्तौड़गढ़ प्रीति जैन के स्थान पर राजन दुष्यंत, दौसा राजकुमार गुप्ता की जगह प्रीति जैन और पाली राजन दुष्यंत के स्थान पर गगनदीप सिंगला को सौंपी गई कमान