देर रात पुलिस ने जबरन हटाया कोविड स्वास्थ्य सहायकों को, भड़के सांसद बेनीवाल ने दी सरकार को दी चेतावनी: राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर कई दिनों से जारी कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने को पुलिस ने जबरन करवा दिया समाप्त, CHA ने पुलिस द्वारा जबरन लाठी के दम पर हटाने का लगाया आरोप, इस पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर बोला हमला- लोकतांत्रिक रूप से अपने अधिकार के लिए लंबे समय से धरना दे रहे CHA को सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करके धरना स्थल से खदेड़ना है अत्यंत निंदनीय कदम, शासन-प्रशासन द्वारा लोकतंत्र की गरिमा को भुलाकर ऐसे कृत्य को अंजाम देना किसी भी दृष्टि से नहीं है उचित, अपराध को रोकने व अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही सरकार द्वारा सत्ता के दम पर अपने हक के लिए धरना दे रहे लोगो को हटाया गया जबरन, जिसमें कई महिलाएं छोटे बच्चों के साथ तो कई गर्भवती महिलाएं भी थीं मौजूद, RLP परिवार है CHA के साथ, पुलिस ने धरना स्थल से किसी को भी किया है गिरफ्तार, तो तुरंत किया जाए रिहा, बारिश व अंधेरे की आड़ में कायरों की भांति पुलिस का ये रवैया सरकार की साख पर भी है सवालिया निशान